भड़कता शोला – 2016


चलो भाई जिन्दगी के एक और साल की शाम हो चुकीं है

बोहोत से नये दोस्त – बोहोत सी यात्रा – बोहोत से नये तजुर्बे – बोहोत सी सीख 
के साथ इस साल में बोहोत कुछ ऐसा था जिसे सारी उम्र नहीं भुलाया जा सकता. वैसे तो बोहोत से वाक्यात रहे जिनका जिक्र किया जा सकता है पर अभी के लिए वो चुनिन्दा चीजे जो वाकई में खास रही.
  • जब आपके माँ बापू जी एक नंबर के हो तो जिन्दगी बहुत आसान हो जाती है.

  • दक्षिण भारत में यात्रा का दौर जरी रहा रामेश्वरम, कन्याकुमारी,तिरुमाला तिरुपति , तिरुवनंतपुरम जैसे जगहों के दर्शन हुए.

  • मेरा सपना या कहे शौक सा था की मेरी खुद की कोई वेबसाइट हो तो इस साल वो भी पूरा कर लिया. जिसमे अपने प्रोडक्शन हाउस में बने विचारो को डाला जाता है. अगर किसी भाई को देखना हो तो लिंक है www.rajabetaxclusive.com

  • इसरो के चेयरमैन सर से मिलने का मौका मिला तब उन्होंने एक वीडियो दिखाई जिसमे कर्नाटका के किसी दूर दराज के गाँव के छोटे बच्चो ने मंगलयान का simulation बनाया था. साथ बैठ के चाय पीने में तो माँ कसम राजा महाराजा वाली फीलिंग आ रही थी.

  • त्योहारों के हिसाब से दक्षिण भारत में कोई खास रंग नहीं रहते कम्बखत पता ही नहीं लगता की त्यौहार है.

  • इसरो के टॉप मैनेजमेंट को समझने का मौका मिला और ऐसा लगता है की बड़े सुलझे हुए लोग होते है. मतलब बोल – चाल पहनावा सब साधारण.

  • वैसे हो सकता है मैं गलत हु पर मुझे व्यवहार के हिसाब से साउथ के लोग नार्थ वालो से ज्यादा सही लगे. वो ज्यादा मेल जोल वाले होते है  बाकि हो ना हो अपना तो वो ही हिसाब है GIVE भाईचारा  – TAKE भाईचारा   SHOW अकड़ – SEE अकड़ J J हाहा जुड़ गयी
  • इस साल एक नया शौक बास्केट बॉल का भी हुआ बड़ा मस्त गेम है भाई.

  • वैसे तो ऐसा भी टाइम रहा जब दिमाग ज्यादा लोड नहीं लेता फिर भी दिमाग पे जोर डालना पड़ा.
  • बाकि हमारे आस पास में कुछ ऐसे लोग भी होते है जिनकी हर बात से जलती है दुआ है भगवान से की अगले साल भी जलाये रखे. ये कर देंगे – वो कर देंगे ….. “ तुम रहने दो बाबा तुम से ना हो पायेगा तुम बस गाँव की औरतो की तरह चुगली करो  “ 

  • एक बार फिर उन सबका शुक्रिया जिन्होंने मिझे एक बेहतर इन्सान बनने में मदद की.

  • भला हो YOUTUBE का वरना पता नहीं अपना गुजरा कैसे होता.
  • अगर मुझसे जाने अनजाने किसी की दिल दुखा हो या किसी को मेरी कोई बात बुरी लगी तो प्लीज अपना छोटा समझ के माफ़ कर देना.

और उम्मीद है आप सब का भी 2016  मस्त रहा होगा अगर ना भी रहा हो तो कोशिश करना की 2017 तो धासु हो.


एक बार फिर से 2017 की हार्दिक शुभकामनाएं 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *